IPL-11 RCB VS MI : आरसीबी ने टॉस जीता, मुंबई को पहले बल्लेबाजी का दिया मौका

By Desk Team

Published on:

पहली जीत की तलाश में जुटी मुंबई इंडियन्स की टीम अब से कुछ देर बाद यहां इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की मजबूत टीम के खिलाफ खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के पास आक्रामक बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं हैं लेकिन दोनों की ही शुरुआत अच्छी नहीं रही और यहां वानखेड़े स्टेडियम में जीत के साथ ये दोनों टीमें लय हासिल करना चाहेंगी। यहां आज आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है,  मुंबई ने अपने तीनों मुकाबले डेथ ओवरों में गंवाए हैं जबकि आरसीबी की टीम भी तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत पाई है। यहां अब तक खेले गए दोनों मैच काफी करीबी रहे और दोनों में मेजबान टीम के पास जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अंतिम लम्हों में टीम पिछड़ गई।

टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके मैदान पर भी हार का सामना करना पड़ा जिससे रोहित शर्मा की अगुआई वाली तीन बार की चैंपियन टीम अंतिम पायदान पर है।

आरसीबी ने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की और इसके बाद किंग्स पंजाब को हराया लेकिन राजस्थान रायल्स से अपने ही मैदान पर हार गई। पंजाब के खिलाफ एक ओवर में तीन विकेट चटकाने वाले आरसीबी के उमेश यादव रायल्स के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए जिससे टीम ने सत्र का अब तक का सबसे बड़ा 217 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें संजू सैमसन ने 45 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए।

टीमें इस प्रकार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक, उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, एवियन लुईस, ईशान किशन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्‍तान), कीरोन पोलार्ड, कृपाल पंड्या, हार्डिक पंड्या, मिशेल मैकक्लेनघन, मयांक मार्कंडे, जसप्रित बुमराह और मुस्तफाजुर रहमान।