IPL-11 RCB VS KXIP : पत्तों की तरह बिखरी पंजाब की टीम, 88 पर हुए आल आउट

By Desk Team

Published on:

आईपीएल-11 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 88 रन पर ऑल आउट कर दिया। पंजाब की पूरी टीम 15.1 ओवर में पवेलियन लौट गई। ये इस सीजन का दूसरा सबसे कम स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 87 रन पर ऑल आउट किया था। पंजाब के एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। इससे पहले होल्कर स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पंजाब ने आज अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है। इससे पहले 2017 में उसने पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ 73 रन बनाए थे। वहीं, आरसीबी के खिलाफ किसी टीम का तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स ने 58 और 2010 में डेक्कन चार्जर्स ने 82 रन बनाए थे।

केएल राहुल 21 और क्रिस गेल 18 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए। करुण नायर को 1 रन पर मोहम्मद सिराज ने आउट किया। मार्कस स्टोइनिस को 2 रन पर युजवेंंद्र चहल ने बोल्ड किया। पंजाब के 50 पूरे होने तक ये चारों बल्लेबाज पवेलियम लौट चुके थे। 61 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रविचंद्रन अश्विन बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए।

Exit mobile version