IPL-11 KKR VS KXIP : कोलकाता ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, पंजाब को दिया 246 रनों का लक्ष्य

By Desk Team

Published on:

किंग्स इलेवन पंजाब से न्योता पाने के बाद सुनील नरेन (75), कप्तान दिनेश कार्तिक (50) और आंद्रे रसेल (31) के विध्वंसक बल्लेबाजी की बदौलत केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के  लिए 246 रन का लक्ष्य रखा है । इनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 24 और क्रिस लिन ने भी 27 रन का योगदान दिया । इस संयुक्त प्रयास से केकेआर ने 20 ओवर के कोटे में 6 विकेट पर 245 रन बनाए । पंजाब के एंड्रयू टाई ने चार विकेट लिए, लेकिन वह केकेआर को टी-20 के लिहाज से बहुत ही विशाल स्कोर बनाने से नहीं ही रोक सके ।

लंबे समय बाद सुनील नारायण ने अपने प्रचंड प्रहार दिखाने के लिए बिल्कुल सही टाइमिंग और मैच चुना। पहले उन्होंने अपने करारे शॉट से रहस्यमयी ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान को चोटिल कर दिया, तो इसके बाद उन्होंने लेफ्टार्म तेज गेंदबाज बरिंदर सरन का बाजा बजाकर रख दिया। पांचवां ओवर फेंकने आए उन्होंने बरिंदर को 2 चौके जड़े, और जब एक बार फिर से 11वें ओवर में नारायण का बरिंदर से सामना हुआ, तो इस बार उन्होंने 2 छक्कों और 1 चौके से 17 रन बटोर लिए। नारायण ने सिर्फ 36 गेंदों पर 75 रन बनाए।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।