IPL 11 KKR VS CSK : नाइट राइडर्स की तेज शुरुआत, साथ ही लगे दो झटके

By Desk Team

Published on:

चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

चेन्नई दो साल बाद लीग में वापसी कर रही है।  उसने अपने पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को मात दी थी।  वहीं कोलकाता ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था।

चेन्नई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।  चोटिल केदार जाधव के स्थान पर सैम बिलिंग्स को टीम में चुना है, जबकि मार्क वुड के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।  कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है।  मिशेल जॉनसन के स्थान पर टॉम कुरेन को टीम में जगह मिली है।

प्लेइंग इलेवन :

चेन्नई:  शेन वॉटसन, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, सैम बिलिंग्स।

कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, विनय कुमार, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, टॉम कुरेन।

Exit mobile version