IPL-11 DD VS RR : बारिश से रुका खेल हुआ शुरू, 6 में बनाने होंगे 71 रन

By Desk Team

Published on:

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का छठा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में है. टॉस हारकर एक समय पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने 17.5 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 153 रन बना लिए थे, लेकिन फिर बारिश ने दस्तक दी और दिल्ली को 6 ओवर में 71 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला.

दिल्ली और राजस्थान के बीच आईपीएल में 16 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 10 मैचों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है, जबकि 6 में दिल्ली को जीत मिली है। खास बात ये है कि दिल्ली राजस्थान के खिलाफ पिछले 6 मैचों में लगातार हारी है। दिल्ली को आखिरी बार राजस्थान के खिलाफ जयपुर में ही 2012 में जीत मिली थी।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।