IPL-11 DD VS RR : दिल्ली ने जीता टॉस, राजस्थान को दिया बल्लेबाजी करने का न्योता

By Desk Team

Published on:

पहले मैच में हार झेल चुकीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो टीमें, दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स आज अपने दूसरे मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी। दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स आज अपने दूसरे मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी। दिल्ली ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में दोनों ही टीमें जीत हासिल करके आईपीएल 2018 में खाता खोलना चाहेंगी। दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लीग में लौटी राजस्थान की टीम को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, दिल्‍ली की टीम को किंग्‍स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

सनराइजर्स के खिलाफ मैच में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी थी। इस आसान लक्ष्‍य को हैदराबाद ने 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। पहले मैच में कमजोर प्रदर्शन करने वाली राजस्थान टीम को दिल्ली के खिलाफ अपने सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत होगी क्योंकि दिल्ली की टीम पिछली बार से इस बार अधिक मजबूत है। टीम के नए कप्तान गौतम गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरे छोर से किसी ने उनका साथ नहीं दिया था। दूसरी ओर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ मैच में पंजाब के लोकेश राहुल ने 16 गेंदों में 55 रन बनाते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। दिल्ली चाहेगी वह अपने पिछले प्रदर्शन का भुलाकर राजस्थान के खिलाफ नई शुरुआत करे। वैसे यह तय है कि राजस्थान रॉयल्‍स अपने घरेलू दर्शकों को दो साल बाद पहली बार जीत का तोहफा देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, ज्योफ्री आर्चर, डी आर्की शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।

दिल्ली: गौतम गंभीर (कप्‍तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामीछाने और सायन घोष।

Exit mobile version