IPL-11 CSK VS RR : राजस्थान ने जीता टॉस, चेन्नई को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

By Desk Team

Published on:

आईपीएल-11 का 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने टीम इलेवन में दो-दो बदलाव भी किए। राजस्थान ने डी शॉर्ट की जगह हेनरिच क्लासेन और धवल कुलकर्णी की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में लिया। वहीं, चेन्नई ने  हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा और मुरली विजय की जगह सुरेश रैना को टीम में शामिल किया। 2013 में इस टूर्नामेंट के दौरान हुए स्पॉट फिक्सिंग केस के बाद दोनों टीमों पर 2 साल का बैन लगा दिया गया था। बता दें कि पहले यह मैच चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन कावेरी जल विवाद पर वहां विरोध प्रदर्शन के बाद चेन्नई टीम के सभी मैच पुणे ट्रांसफर कर दिए गए।

चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

-राजस्थान रॉयल्स:अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हेनरिच क्लासेन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन।

Exit mobile version