भारत-साउथ अफ्रीका के दूसरे टी-20 मुकाबले में इन 2 खतरनाक खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 मुकाबले में 28 रन से करारी मात दे दी थी । पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे खेला जाएगा।

ये 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं 

दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की तरफ से 2 अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले मैच में भारतीय टीम के मध्य क्रम में निरंतरता नहीं दिख रही थी।

ऐसे में कप्तान कोहली मनीष पांडे को बाहर कर के राहुल को मौका दे सकते हैं, जबकि गेंदबाजी में जयदेव उनादकट थोड़े महंगे साबित हुए थे तो उनके स्थान पर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।

ये होगी भारत की संभावित टीम

शिखर धवन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट