न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत की प्लेइंग XI टीम ऐसे होगी

By Desk Team

Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6 फरवरी यानी बुधवार से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होनी है इसका पहला मैच वेलिग्टन में खेला जाना है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी है और अब उनकी नजरें टी20 सीरीज जीतने पर होंगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की वापसी हुई है।

इस सीरीज के पहले मैच में भारत की ऐसी रहेगी प्लेइंग इलेवन की टीम-

रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन वनडे मैच की तरह इस मैच में भी ओपनिंग करेंगे। टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम को अच्छी शुरूआत की पूरी जिम्मेदारी इन दोनों सलामी बल्लेबाजों पर ही होगी।

ऋषभ पंत नजर आएंगे मिडिल आर्डर में

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत को टीम में नहीं चुना गया था लेकिन इस टी20 सीरीज में उनकी टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है। पहले टी20 मैच में पंत के खेलने पर शिखर धवन ने इशारों में बता दिया है।

पंत के साथ मिडिल आर्डर में शुभमन गिल नजर आएंगे। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में लिया गया है। छठे नंबर पर केदार जाधव बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर चुके महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा रहेंगे। धोनी ने अपनी शानदार कीपिंग से कई न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आउट किया है।

हार्दिक पांड्या नजर आएंगे ऑल राउंडर की भूमिका में

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था अब वह टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा रहेंगे। पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करके तारीफ बटोरी है।

स्पिनर की भूमिका में ये गेंदबाज होगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत कुलदीप और युजवेंद्र दोनों को भी खेला सकता है नहीं तो किसी एक स्पिनर को बाहर रखकर गेंदबाज क्रुणाल पांड्या को मौक दे सकते हैं। क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। अब यह देखना होगा भारत किस स्पिनर को मौका देता है।

भुवनेश्वर और खलील नजर आएंगे तेज गेंदबाजी में

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैैच में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद पर होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ कौल की जगह खलील अहमद को इस मैच में मौका दिया गया है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि खलील अहमद इस मौके पर खड़े उतर पाएंगे।

भारत के खिलाफ मार्टिन गप्टिल टी20 सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

Exit mobile version