पर्थ में भारतीय टीम की प्रैक्टिस शुरू: विराट ने की बल्लेबाजी, गेंदबाजी करते दिखे बुमराह

By Ravi Mishra

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरु होने वाली है। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर को पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 13 नवंबर को वाका में भारत का प्रैक्टिस सेशन भी कराया गया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिखे। विराट लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। भारतीय टीम के पास इस सीरीज को जीतने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। WTC Final में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को बचे हुए 5 मैचों में से 4 मैच जीतने जरुरी है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के युवा और अनुभवी दोनों ही खिलाड़ी दिखाई दिए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, वल्लेबाज विराट कोहली के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और सरफराज खान भी प्रैक्टिस करते नजर आए। प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों के कमजोर पक्ष पर जोर दिया गया। विराट कोहली बैक ऑफ लैंथ गेंद और शॉर्ट गेंद पर प्रैक्टिस करते नजर आए। ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भी हाथों में बल्ला थामे बल्लेबाजी की प्रेक्टिस करते नजर आए। आर अश्निन, हर्षित राणा, आकाशदीप, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और के एल राहुल ने भी जमकर पसीना बहाया। कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के तैयारी का जायजा लेते देखे गए।

भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत का स्कवाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कवाड:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।