इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, नए चेहरे हुए शामिल

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए नए चेहरे
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, नए चेहरे हुए शामिल
Published on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम और नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। यह दौरा जून 2025 से शुरू हो रहा है, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज 2025-27 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल का हिस्सा है। बता दें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह भारतीय टीम के लिए एक नई शुरुआत होगी.आइये जानते है किसको मिली कप्तानी की ज़िम्मेदारी और कौन बना उपकप्तान।

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए युवा टीम इंडिया का चयन किया है। यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। साई सुदर्शन और करुण नायर को मध्यक्रम में जगह दी गई है, जो कोहली की अनुपस्थिति में नंबर 4 की भूमिका निभा सकते हैं। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है और वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ मध्यक्रम में भी अहम भूमिका निभाएंगे। ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।

इन खिलाडियों के अलावा सरफ़राज़ खान, अक्षर पटेल और मुहम्मद शमी को टीम से ड्राप कर दिया गया है, चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मोहम्म्द शमी के बारे में बात करते हुए बताया की शमी को मेडिकल टीम द्वारा अनफिट करार दिया गया है। जिसकी वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना गया है, इसके अलावा श्रेयस अय्यर जिन्हे टीम के कॅप्टेन्सी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था , उन्हें भी टीम में नहीं लिया गया है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com