Indian team का यह दिग्गज गेंदबाज हुआ पूरी तरह से फिट, 29 अगस्त को मैदान में करेंगे वापसी

By Desk Team

Published on:

Indian team के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। बता दें कि बुधवार यानी 29 अगस्त को इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्वाड्रैंगुलर सीरीज का मैच होना है जिसमें वह टीम का हिस्सा होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे भुवनेश्वर कुमार

बता दें कि Indian team इंग्लैंड दौरे पर हैं। भुवनेश्वर कुमार भी इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए थे वहां पर चोटिल होने के बाद वह भारत वापस लौट आए थे।

 इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जो हेडिंग्ले में खेला गया था उस मैच में भुवनेश्वर कुमार भी शामिल थे। उस मैच के बाद जब भुवनेश्वर को दोबारा तकलीफ होने लगी तो उन्हें भारत वापस भेज दिया गया था।

अब बिल्कुल फिट हैं भुवनेश्वर कुमार

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय Indian team को घोषिट किया गया था उसमें भुवी का चयन नहीं हुआ था। अब खबरों की मानें तो भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हैं और बुधवार को साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे मैच में वह वापसी करने जा रहे हैं।

इंडिया ए टीम में मिली भुवनेश्वर कुमार को जगह

इंडिया ए टीम में भुवी को चुना गया है जो कि प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। बता दें कि इंडिया ए का तीसरे स्थान के लिए मैच साउथ अफ्रीका ए टीम से होना है। इस मैच का जो भी विजेता होगा उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन भुवी के अभ्यास के लिए यह मैच बिल्कुल सही माना जा रहा है।

Indian team के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। बुमराह ने चोट के बाद नॉटिंघम टेस्ट में वापसी करते हुए सात विकेट झटके थे। बुमराह ने उस मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट ली थीं।