Match टाई होने के बाद ‘छोटे सरदार’ की रोने वाली वीडियो हुई वायरल, जिसके बाद AFG खिलाड़ियों ने किया यह

By Desk Team

Published on:

एशिया कप के सुपर फोर का पहला Match भारत और अफगानिस्तान के बीच में मंगलवार को हुआ था इस मैच ने सबको ही हैरान कर दिया। इस मैच को देखकर किसी भी क्रिकेट प्रेमा को यकीन नहीं हुआ होगा। लेकिन क्रिकेट तो आखिर क्रिकेट ही है।

ऐसा किसी भी क्रिकेट फैन ने नहीं सोचा होगा कि भारत इस मैच को नहीं जीत पाएगा और यह मैच टाई होकर खत्म होगा। भारत और अफगानिस्तान दोनों ही देशों के फैंस को इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि यह मैच टाई हो जाएगा। लेकिन इस मैच का जो अंतिम गेंद थी इसे टाई कर गया और आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा कैच आउट हो गए।

इस मैच में भारत की पारी 49.5 ओवर में खत्म हो गई और इस तरह से एशिया कप के सबसे यादगार मैचों में से एक का यह रोमांचक अंत हुआ। इसी बीच मैच का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जो मैच के खत्म होने के बाद से बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

इस Match के टाई होते ही इस वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि एक छोटा सा बच्चा अपने आंसू पोछ रहा है वह बहुत ज्यादा रो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखा रहा है कि वह छोटा सा बच्चा जिसे भारत के जीत ना पाने और मैच टाई होने का बहुत दुख है। उस बच्चे के पिता उसे सांत्वना देते और समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

गौर हो कि अफगानिस्तान के साथ मैच टाई होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बच्चे का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह बच्चा दुबई में महेंद्र सिंह धोनी की अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा है।

यहां देख सकते हैं उस बच्चे का रोते हुए वीडियो

https://twitter.com/KabaliOf/status/1044677486158774273

इस बच्चे को ऐसे रोते हुए देखकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीटर पर दी हैं। बच्चे का इस तरह रोना क्रिकेटर हरभजन सिंह को भी पंसद नहीं आया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर इस बच्चे की एक तस्वीर शेेयर करते हुए लिखा है- कोई ना पुत्त रोना नहीं है ,फाइनल आपा ही जीतेंगे।

इस बच्चे को इस तरह दी अफगानिस्ता ने खिलाडिय़ों ने संत्वाना

इस बच्चे का रिएक्शन टि्वटर पर वायरल होने के बाद फैन्स अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में इस बच्चे के रोने के अलावा कई भारतीय फैंस स्टेडियम में निराश दिख रहे हैं क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि एशिया कप टूर्नामेंट में विजय पथ पर आरुढ़ टीम इंडिया अफगानिस्तान से मैच नहीं जीत पाएगी और रोमांचक मुकाबले में टाई की नौबत आ जाएगी।

https://twitter.com/cricBC/status/1044676670513446912

Exit mobile version