भारतीय क्रिकेटर Mayank Agarwal अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बंधे शादी के बंधन में, देखें फोटोज

By Desk Team

Published on:

आर्ईपीएल सीजन 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में खेलने वाले खिलाड़ी Mayank Agarwal ने सोमवार यानी 4 जून को अपनी गर्लफ्रैंड अशिता सूद के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। मयंक के जीवन के इस बड़े अवसर पर उनके साथ उनका पूरा परिवार और कई करीबी दोस्त भी इस दिन उनकेसाथ थे।

भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल जो Mayank Agarwal के साथ इस साल आईपीएल में खेले हैं वह भी उनको इस खास दिन पर बधाई देने पहुंचे थे।  मयंक अग्रवाल ने इस साल घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

https://www.instagram.com/p/Bjlgo4-hly_/?utm_source=ig_embed

सचिन तेंदुलकर जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है Mayank Agarwal ने उनको भी घरेलू क्रिकेट में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि सचिन का घरेलू क्रिकेट में 673 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इस साल फरवरी में Mayank Agarwal ने अशिता से सगार्ई की थी

मयंक अग्रवाल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड से 4 जून को शादी कर ली है। मयंक ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 1160 रन बनाए हैं।फरवरी में ही आशिता सूद से Mayank Agarwal ने सगार्ई की थी।

जबरदस्त प्रर्दशन रहा इस साल घरेलू क्रिकेट में

मयंक घरेलू क्रिकेट कर्नाटक से खेलते हैं। मयंक के लिए यह घरेलू क्रिकेट का सीजन काफी ही अच्छा रहा है। उन्होंने 2141 रन महज 30 मैचों में ही बनाए थे।

https://www.instagram.com/p/BjkreZblmOq/?utm_source=ig_embed

मयंक ने रणजी ट्रॉफी में 1160 रन बनाए हैं, विजय हजारे ट्रॉफी में 723 रन बनाए हैं और सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 258 रन बनाए हैं।

Mayank Agarwal ने तोड़ा घरेलू क्रिकेट में सचिन का रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में मयंक अग्रवाल ने 109,84,28,102,89,140,81 और 90 रनों की शानदार पारी खेली है। इसके अलावा मयंक ने एक ही बार महज 50 रन से नीचे का स्कोर बनाया है। मयंक ने इस टूर्नामेंट में कुल 723 रन बना डाले थे।

https://www.instagram.com/p/BflNCE7hS2V/?utm_source=ig_embed

इस रिकॉर्ड के साथ ही मंयक ने सचिन तेंदुलकर का घरेलू क्रिकेट में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2003 में मास्टर-बाल्स्टर सचिन तेंदुलकर ने सीडब्ल्यूसी टूर्नामेंट में कुल 673 रन बनाए थे इसी रिकॉर्ड में मयंक ने सचिन को 723 रन बनाकर पीछे छोड़ दिया है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने मयंक को खरीदा था

मयंक अग्रवाल को इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था। मयंक का आईपीएल सीजन 11 में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। मयंक अग्रवाल को जिस बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है वैसी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे।

https://www.instagram.com/p/BdSrUx6h6bO/?utm_source=ig_embed

किंग्स इलेवन पंजाब ने मयंक को पूरे टूर्नामेंट में 11 मैैचों में खिलाया था पंरतु मयंक ने महज 120 रन ही कुल टूर्नामेंट में बनाए थे। इस आईपीएल में मयंक का बेस्ट स्कोर महज 30 रन ही रहा था।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे