भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिला – Apollo Tyres

भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिला – Apollo Tyres
Indian Team
भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिला – Apollo Tyres Source: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से ही क्रिकेट जगत में अपनी मजबूत पकड़ और शानदार ब्रांड वैल्यू के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि टीम इंडिया की जर्सी पर अपना नाम लिखवाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां हर बार रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाती हैं। अब बीसीसीआई (BCCI) को अपनी जर्सी के लिए नया स्पॉन्सर मिल गया है। मशहूर टायर कंपनी अपोलो टायर्स ने यह करार अपने नाम किया है। बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के बीच यह करार ढाई साल के लिए हुआ है। इस दौरान अपोलो टायर्स बीसीसीआई को कुल 579 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। यह डील भारतीय क्रिकेट की ब्रांड वैल्यू को और भी मजबूती देती है। आने वाले तीन सालों में टीम इंडिया 121 बाइलेट्रल मैच और आईसीसी टूर्नामेंट के 21 मुकाबले खेलेगी। इन सभी मैचों में खिलाड़ियों की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो नजर आएगा।

अब अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तो वहां की स्थिति बिल्कुल अलग है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी का स्पॉन्सर मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी पेप्सी है। लंबे समय से पेप्सी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का यह रिश्ता जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील करीब 48 करोड़ रुपये की बताई जाती है, हालांकि PCB की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके बावजूद यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट और पाकिस्तान क्रिकेट की ब्रांड वैल्यू में कितना बड़ा अंतर है।

भारतीय टीम की जर्सी पर पहले भी कई बड़ी कंपनियों के नाम दर्ज हो चुके हैं। टीम इंडिया की पहली जर्सी स्पॉन्सर आईटीसी लिमिटेड थी, जिसने लगातार 8 साल तक यह साझेदारी निभाई। इसके बाद सहारा इंडिया ने 2001 से 2013 तक टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर किया। साल 2014 से 2017 तक स्टार इंडिया जर्सी स्पॉन्सर रही। इसके बाद 2017 से 2019 तक चीनी मोबाइल कंपनी ओपो (Oppo) ने यह जिम्मेदारी संभाली। 2019 से 2023 तक बाइजू (BYJU’s) टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर रही। बाइजू के बाद ड्रीम इलेवन (Dream 11) ने यह करार अपने नाम किया। और अब यह जिम्मेदारी अपोलो टायर्स ने संभाल ली है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com