बेहद खास अंदाज में Virat Kohli ने अपने सिक्योरिटी गार्ड का बर्थडे किया सेलिब्रेट

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli एक महान बल्लेबाज तो हैं ही लेकिन इसी के साथ वह एक नेक इंसान भी हैं। दौलत और शोहरत का रंग विराट के ऊपर नहीं चढ़ा है। विराट कोहली केवल अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और स्मार्ट व डैशिंग लुक के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई कामों के लिए भी लोगों का दिल जीत लेते हैं।

Virat Kohli अपने फैंस से भी हमेशा बेहद प्यार से मिलते हुए नजर आए हैं। विराट कोहली चैरिटी के साथ कई सारे सामाजिक कार्य भी करते हैं। विराट का चैरिटेबल फाउंडेशन ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ स्माइल फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंदो और गरीब बच्चों के लिए काम करता है।

ये तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि विराट कोहली डाउन टू अर्थ है और ये बार एक बार फिर से साबित हो चुकी है जब उनका ये सादगी भरा रूप दिखा सिक्योरिटी गार्ड के जन्मदिन पर। हाल ही में विराट कोहली ने अपने सिक्योरिटी गार्ड का जन्मदिन बेहद खास बनाया। विराट कोहली ने केक खाकर उसे गिफ्ट भी दिया।

विराट किसी काम में व्यस्त थे लेकिन बावजूद इसके वह थोड़ा सा समय निकलाकर आए और अपने सिक्योरिटी गार्ड फैजल खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया। फैसल ने जब केक काटा तो केक का पहला बाइट कोहली को खिलाया। उसके बाद विराट कोहली ने भी फैजल को केक खिलाया और इसके साथ ही उन्होंने फैजल को एक तोहफा दिया।

यहां देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

Sweet #viratkohli celebrates his security personnel #faizalkhan birthday while on work ???

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 21, 2019 at 11:29am PST

बता दें कि टीम इंडिया में विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर शामिल नहीं थे। क्योंकि उन्हें आराम दिया गया था। लेकिन विराट कोहली अब वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऑस्टे्रलिया के साथ 24 फरवरी को होने वाले टी-20 मैचों में फैंस विराट कोहली के बल्ले का करशिमा देखने के लिए बेताब हैं।

विश्व कप 2019: आखिर क्यों दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत की तुलना में माना जाता है बेहतर बल्लेबाज़