Indian team ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 साल बाद जीता टेस्ट

By Desk Team

Published on:

Indian team और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच को भारत ने 31 रन से जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत को एडिलेड के मैदान पर मिली 15 साल के बाद यह बड़ी जीत।

हालांकि भारत को ऑस्ट्रेलिया टीम के निचले कम्र के बल्लेबाजों ने इस जीत के लिए उन्हें बहुत तरसाया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए हैं। तो वहीं पैट कमिंस और मिशेल स्र्टाक ने 28-28 रनों की पारी खेली हैं।

Indian team ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उन्होंने पहली पारी में 250 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 235 रन बनाकर ही सिमटी गई थी और भारत को 15 रनों की बढ़त मिल गई थी। उसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 307 रन का स्कोर खड़ा कर मेजबान टीम के सामने 323 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया था।

Indian team ने 2003 में जीता था एडिलेड में टेस्ट

साल 2003 में Indian team ने एडिलेड में टेस्ट जीता था। यह टेस्ट 12 से 16 दिसंबर तक चला था और इसे भारत ने 4 विकेट से जीत लिया था। इस मैच की पहली पारी में राहुल द्रविड़ ने 233 रन की शानदार पारी खेली थी तो वहीं वह दूसरी पारी में नाबाद 72 रन बनाए थे। इस मैच के लिए राहुल द्रविड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

हालांकि 2003-04 की ऑस्ट्रेलिया टीम और मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम में जमीन आसमान का फर्क है। कंगारू टीम की गेंदबाजी अभी घातक है लेकिन स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना बल्लेबाजी में दम नहीं है।

एडिलेड में 15 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत

Indian team को साल 2003 के बाद साल 2012 औैर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 2008 का मैच बराबरी पर छूटा था। साल 2012 में खेले गए मैच में भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने 298 रन की बड़ी जीत हासिल की थी जबकि 2014 में भारत को 48 रनों से हराया था।