443 दिन बाद पाक से भिड़ेगा भारत, आखिरी 5 मैचों में ये थे रिजल्ट

By Desk Team

Published on:

आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच पूरे 443 दिन बाद भिड़ंत होने वाली है। आईपीएल के बाद अब ये सबसे बड़ी जंग एक जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही चैम्पयिंस ट्रॉफी में देखने मिलेगी। जिसमे भारत का सबसे पहला मुकाबला 4 जून को पड़ोसी देश पाकिस्तान से होना है ।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों के रिजल्ट।

– दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 19 मार्च 2016 को टी-20 वर्ल्डकप में हुआ था। जिसमे भारत ने पाकिस्तान को इस रोमांचक मैच में 6 विकेट से हराया था। बारिश से प्रभावित इस 18 ओवर के मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 15.5 ओवर में ही ये मैच जीत लिया था। इस मैच में विराट कोहली 37 बॉल 55 रन की नॉटआउट इनिंग खेलकर मैन ऑफ द मैच रहे थे।

– एशिया कप 2016 में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 17.3 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत ने 15.3 ओवर में ही मैच जीत लिया था।  भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। विराट कोहली 49 रन बनाकर इस मैच में भी मैन ऑफ द मैच थे।

– वर्ल्डकप 2015 में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान 224 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने यह मैच 76 रन से जीता था। इस मैच में भी विराट कोहली 107 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

– 2014 के टी-20 वर्ल्डकप में पाक ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 130 रन का मामूल लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया था। इस मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से बुरी तरह हराया था। इस मैच में 2 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा मैन ऑफ द मैच रहे।

– 2014 में एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 50 ओवर में 245 रन का टारगेट दिया था। जवाब में पाकिस्तान ने यह मैच 1 विकेट से जीत लिया था। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने 75 रन के साथ 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।