पाकिस्तान से नहीं खेलेगा भारत

By Desk Team

Published on:

दुबई : भारत पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की शुरुआती सीरीज के लिये वेस्टइंडीज का दौरा करेगा। आईसीसी ने 2018 से 2023 तक के लिये भविष्य का दौरा कार्यक्रम जारी करके इसकी घोषणा की। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि भारत डब्ल्यूटीसी के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये कैरेबियाई देशों का दौरा करेगा। उम्मीद के मुताबिक भारत और पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की कोई सीरीज नहीं रखी गयी है लेकिन फिर भी वे फाइनल में भिड़ सकते हैं। कुल मिलाकर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 18 टेस्ट मैच खेलेगा तथा इनमें से 12 मैच आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ होंगे।

कुल मिलाकर चोटी की नौ टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। यह चैंपियनशिप 15 जुलाई 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज विश्व कप 2019 के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी। इस दौरे में भारतीय टीम तीन वनडे और इतने ही टी 20 मैच भी खेलेगी। भारत इस साल के आखिर में तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन वनडे के लिये वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। विश्व चैंपियनशिप में भारत का दूसरा प्रतिद्वंद्वी दक्षिण अफ्रीका होगा जिसकी वह तीन टेस्ट मैचों के लिये मेजबानी करेगा।

यह घरेलू सीरीज अक्तूबर 2019 में होगी जिसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ एक और सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश दो टेस्ट मैच और तीन टी 20 खेलने के लिये भारत का दौरा करेगा। भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अगली दो सीरीज न्यूजीलैंड (दो टेस्ट) और आस्ट्रेलिया (चार टेस्ट) के खिलाफ होंगी जबकि इसके बाद वह पांच टेस्ट मैचों के लिये इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा टेस्ट खेलने वाले 12 देश और नीदरलैंड 13 टीमों की वनडे लीग में भी भाग लेंगे जो एक मई 2020 से 31 मार्च 2022 तक खेली जाएगी।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version