चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, UAE में खेलेगा अपने मैच

By Ravi Mishra

Published on:

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगा। सुरक्षा कारणों से भारतीय सरकार टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है। अब PCB भी भारत के कड़े रुख के सामने झुकते हुए नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा की

‘उम्मीद है की भारतीय सरकार टीम को पाकिस्तान आने की इजाजत ना दें। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट किया जाना एक विकल्प है। पूरी संभावना है की भारत अपने मैचेज दुबई या शारजाह में खेलें।’

पिछले साल हुए एशिया कप को भी पाकिस्तान में होस्ट किया जाना था। लेकिन भारत के पाकिस्तान आने पर मनाही के बाद उसे भी हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट कर दिया गया था। PCB के सूत्र ने PTI से बात करते हुए कहा

‘पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई लिखित में दे कि उन्हें अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मिलेगी या नहीं’

चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो करीब 8 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पाकिस्तान ने तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है। लेकिन भारत शुरु से ही पाकिस्तान जाने से कतराता हुआ दिख रहा है। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं गया तो इससे ICC को बड़ा नुकसान होगा। इसीलिए ICC कुछ भी कर के भारत को पाकिस्तान बुलाना चाहता है। कुछ समय पहले PCB ने BCCI को सलाह देते हुए कहा था की भारत चाहे तो रोज पंजाब के रास्ते लाहौर मैच खेलने आ सकते है, और मैच खेलने के बाद वापस भारत लौट सकता है। लेकिन अब PCB भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट करने को भी तैयार है। सूत्र की मानें तो भारत अपने मुकाबले दुबई या शारजाह में खेल सकता है।