West Indies team ने 34 साल से भारत में नहीं की एक भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल

By Desk Team

Published on:

भारत और West Indies team के बीच 4 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

वेस्टइंडीज टीम जो साल 1984 में आखिरी बार भारत टेस्ट सीरीज खेलने आए थे और तब उन्हें जीत हासिल हुर्ई थी। 34 साल से वेस्टइंडीज की टीम यहां पर सीरीज जीतने के लिए तरसे हैं।

West Indies team साल 2013 में भारत दौरे पर आखिरी बार आई थी। बता दें कि यह सीरीज दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की विदाई वाली सीरीज थी। इस सीरीज को भारतीय टीम ने अपने नाम 2-0 से किया था।

34 साल से भारत हावी है West Indies team पर

West Indies team ने अब तक भारत में 11 टेस्ट सीरीज खेली है। एक समय में वेस्टइंडीज का नाम दुनिया की बेहतरीन टीमों में नाम शामिल था।

साल 1948 से लेकर 1974 तक भारतीय टीम पर वेस्टइंडीज टीम हावी रही है। उसके बाद भारतीय टीम का दबदबा 1974 से 2013 तक वेस्टइंडीज टीम पर रहा है।

भारत में पिछले 34 साल से नहीं जीता है टेस्ट

भारत में आखिरी बार West Indies team ने टेस्ट सीरीज साल 1983-84 में जीती थी। उस समय 3 मैचों की सीरीज में भारत को वेस्टइंडीज ने तीनों मैचों में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद 1987-88 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर रही थी तो वहीं 1994-95 में भी नजीता बराबर ही रहा था।

भारत के नाम रहीं पिछली तीन सीरीज

West Indies team को लगातार पिछली तीन टेस्ट सीरजी में हार का सामना करना पड़ा है। 2002-03 में तीन मैैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से जीता था। 2011-12 में भी तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से बाजी मारी थी जबकि 2013-14 दो मुकाबलों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था।

Exit mobile version