एक बार फिर से की K. L. Rahul ने की ‘वही’ गलती, लोगों ने कर दिया ट्रोल

By Desk Team

Published on:

जब भी इंसान अपनी पुरानी गलती से सबक लेता है तो वह उस गलती को दुबारा करने से भी बचता है। लेकिन इस मामले में K. L. Rahul अपनी उस आदस से मजबूर हैं और दिख भी रहे हैं।

यही वजह है कि केएल राहुल ने एक ही हफ्ते के अंदर क्रिकेट फील्ड पर एक ही गलती को दूसरी बार दोहरा दिया। बता दें आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है जिसमें पहले मैच की पहली पारी में केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए हैं।

K. L. Rahul गैबरियल की गेंद को अंदर आते पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्लयू पर आउट हो गए। उसके बाद केएल राहुल ने अंपायर के फैसले को रिव्यू लेकर चुनौती दी लेकिन उनका वह फैसला गलत साबित हो गया। नतीजा ये हुआ कि भड़के फैंस ने रिव्यू लेने पर ही बैन लगाने की मांग कर दी।

गलती दोहराई एशिया कप की

बता दें कि K. L. Rahul ने इससे पहले एशिया कप में भी केएल राहुल ने रिव्यू ऐसे ही बर्बाद किया था। इस वजह से ही महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा था।

केएल राहुल ने अपने गलत रिव्यू लेने को लेकर कहा था कि वो फिर से कभी ऐसा नहीं करेंगे। लेकिन केएल राहुल ने राजकोट में अपनी बातों पर अडिग न रहते हुए एक बार फिर से गलती दोहरा दी।

बराबरी कर दी बांगड़ के अनचाहे रिकॉर्ड की

बता दें कि पिछली 8 पारियों से K. L. Rahul एलबीडब्ल्यू या बोल्ड ही हो रहे हैं। यह इस वजह से हो रहा है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी खामी की तरफ इशारा कर रहा है।

भारतीय टीम के ओपनर साल 2002 के बाद ऐसे पहले सलामी बल्लेबाज बन गए जो शून्य पर आउट हो रहे हैं। इससे पहले शून्य पर पवेलियन लौटने वाले आखिरी भारतीय ओपनर संजय बांगड़ थे, जो इस समय भारतीय टीम के बैटिंग कोच भी हैं।

K. L. Rahul को इस तरह किया लोगों ने ट्रोल

https://twitter.com/RightGuy9/status/1047709864884154369

https://twitter.com/restlessler/status/1047706622527647744