भारत vs श्रीलंका वनडे मैच : श्रीलंका ने भारत को दिया 217 का लक्ष्य

By Desk Team

Published on:

भारत और श्रीलंका के बीच दांबुला में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  10 विकेट के नुकसान पर 43.2 ओवर में 216 रन बनाये । अब भारत को मैच जीतने के लिए 217 रन बनाने है ।

बता दे की टेस्ट सीरीज में 3-0 से कब्जा करने के बाद विराट कोहली की सेना वनडे में भी जीत के इरादे से उतरी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फिटनेस को बहुत महत्वपूर्ण बताया है। इसी आधार पर स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी टीम में स्थान नहीं मिल सका । इस सिरीज़ में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी ।

श्रीलंका को अगर विश्व टूर्नामेंट के लिए सीधे तौर पर प्रवेश करना है, तो उसे भारत के खिलाफ कम से कम दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। वर्तमान में वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है । अगर वह भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में जीत हासिल करता है। तो उसके पास 90 अंक हो जाएंगे ।

वनडे रैंकिंग में 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज टीम अगर आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज व इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों में जीत हासिल करती है । तो उसके पास 88 अंक हो जाएंगे। श्रीलंका को ऐसे में वेस्टइंडीज से पिछड़ने का डर है। मेजबान इंग्लैंड के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष सात टीमें सीधे तौर पर 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी। इसके अलावा, बाकी बची चार टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा।

टीमें इस प्रकार हैं : –
भारत :  रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका : निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणातिलका, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, एंजलो मैथ्यूज, चमारा कापूगेदारा, वनिंदु हसरंगा, तिसारा परेरा, लक्षन संदाकन, लसिथ मलिंगा, विश्व फर्नांडो।

Exit mobile version