India vs South 2025: Womens World Cup 2025 में India को South Africa के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान Harmanpreet Kaur ने साफ कहा कि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉप ऑर्डर ने ज़िम्मेदारी नहीं निभाई।भारत की बैटिंग की हालत तब खराब हो गई जब 102 रन तक छह विकेट गिर चुके थे। ऐसे मुश्किल वक्त में विकेटकीपर बल्लेबाज़ Richa Ghosh ने दमदार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
Richa Ghosh की यह जबरदस्त पारी भारत को 251 रन तक ले गई, लेकिन यह स्कोर जीत के लिए काफी नहीं रहा। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ Nadine de Klerk ने सिर्फ 54 गेंदों में 84 रन ठोक दिए और नाबाद रहीं। उनके साथ लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी 70 रन बनाए और भारत को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा।
India vs South 2025: खराब प्रदर्शन पर क्या बोली Harmanpreet kaur
मैच के बाद हरमनप्रीत ने माना कि टीम को सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमारे टॉप ऑर्डर ने जिम्मेदारी नहीं ली, हमें चीजें बदलनी होंगी और अच्छे टोटल बनाने होंगे। टूर्नामेंट लंबा है, हर मैच से कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा। हमें पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना है।”
कप्तान ने यह भी कहा, “हालांकि हमारी बैटिंग में गिरावट आई, लेकिन फिर भी हम 250 का स्कोर खड़ा कर सके, जो अच्छा था। अंत में डी क्लार्क और क्लोए की बल्लेबाज़ी ने दिखाया कि पिच आसान थी और उन्होंने जीत पूरी तरह से डिज़र्व की।”
ऋचा घोष की पारी पर हरमनप्रीत ने खुशी जताई और कहा, “ऋचा ने बहुत बढ़िया खेला, वो हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी बन गई है। उम्मीद है वो आगे भी ऐसे ही रन बनाए।”
India vs South 2025: South Africa की रही शानदार वापसी
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत की सबसे बड़ी वजह रही नादिन डी क्लार्क की विस्फोटक बल्लेबाज़ी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद उन्होंने कहा, “मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि ये जीत कितनी खास है। भारत को उनकी ज़मीन पर हराना बड़ी बात है। हमने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी और आखिरकार हम लाइन पार कर सके।”
Nadine de Klerk ने बताया कि उन्हें दबाव में खेलना पसंद है और वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर अच्छा करना उनका सपना रहा है। उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि अगर हम मैच को आखिरी ओवर तक ले जाएं तो हम जीत सकते हैं। क्लोए ने मेरा बोझ हल्का किया और लौरा ने शानदार शुरुआत दी।”
जब 36वें ओवर में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट आउट हुईं, तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 142 रन था और टीम को जीत के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना था। लेकिन डी क्लार्क और ट्रायन की साझेदारी ने 69 रन जोड़े और भारत के हाथों से मैच निकाल लिया। ट्रायन ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और मैच खत्म किया।
कप्तान वोल्वार्ड्ट ने डी क्लार्क की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने अपने करियर में ऐसा कुछ पहले नहीं देखा। वो नेट्स में शानदार बैटिंग कर रही थी और आज उसने मैदान पर भी वैसा ही किया। उसकी टाइमिंग और गेम सेंस बेहतरीन थी।”
उन्होंने यह भी कहा कि पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 69 पर ऑल आउट होने के बाद टीम ने बहुत कुछ सीखा और उसी का नतीजा इस जीत में देखने को मिला।
Also Read: Form में गिरावट पर बोले Surya, Asia Cup 2025 के बाद किया खुलासा