Rohit Sharma ने तीसरे टी20 मैच में छोड़ा फिंच का कैच, निराश हुए क्रुणाल पांड्या

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मैच जीत कर सीरीज को बराबर कर लिया है। लेकिन इस मैच के दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग में एक बार फिर से खामी दिखने को मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को इस सीरीज की शुरूआत से ही गेंदबाजों को उन्हें आउट करने में बहुत दिक्कत आ रही थीं। इस मैच में पिछले मैचों की तरह भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर से कैच छोड़े हैं। इस बार उप-कप्तान Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान कप्तान एरॉन फिंच का कैच छोड़ा था।

Rohit Sharma ने फिंच को छोड़ा कैच

क्रुणाल पांड्या आठवां अवोर डाल रहे थे और तभी फिंच ने डीप मिड ऑन की तरफ शॉट खेला और Rohit Sharma ने वो कैच छोड़ दिया। उस समय जब फिंच का कैच छूटा तो वह 19 गेंदों में 22 रन बना चुके थे। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन पर था।

हालंकि उसके बाद फिंच जल्दी से आउट हो गए और 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने फिंच को कु्रणाल पांड्या के हाथों कैच आउट हो गए थे। फिंच ने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए।

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/183_264/status/1066609669307883522

भारतीय टटम ने दूसरे टी20 मैच में कुछ खास फील्डिंग नहीं की थी। भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे ओवर यानी पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद ऑफस्टंप से बाहर फेंकी। गेंद डिआर्सी शॉर्ट के बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास पहुंची लेकिन वे इसे पकड़ नहीं पाए उस समय डिआर्सी शॉर्ट 7 रन पर खेल रहे थे।

जसप्रीत बुमराह ने मैच का दूसरा कैच भी छोड़ दिया। क्रिस लिन ने भुवनेश्वर की इस गेंद पर पुल किया और गेंद फाइन लेग बाउंड्री पर खड़े बुमराह के पास पहुंची, लेकिन वे इसे कैच नहीं कर पाए। बुमराह को शायद इस बात का अंदाज नहीं था कि वे बाउंड्री लाइन से कितने दूर खड़े हैं। कैच पकडऩे की उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटकरर बाउंड्री के बार चली गई।

विराट और खलील ने पहले मैच में छोड़े थे कैच

पहले मैच में भी कप्तान विराट कोहली और खलील अहमद ने कैच छोड़े थे इस मैच में टीम इंडिया को 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे हासिल करने में वह केवल 4 रनों से चूक गई। सीरीज का दूसरा मैच बारिश में धुल गया था जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे ही रही थी।

Exit mobile version