Ravi Shastri ने भारत की जीत के बाद दिया ये अभद्र बयान, जमकर ट्रोल हुए सोशल मीडिया पर

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट में दर्ज की शानदार जीत। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने 31 रनों से हराया।

भले ही भारतीय टीम ने इस मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया है लेकिन मेजबान टीम ने जबर्दस्त संघर्ष करते हुए एक समय में भारतीय टीम के खेमे में हलचल मचा दी थी। लेकिन मैच के अंत में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम पर कर लिया था।

मैच के बाद भारतीय टीम के कोच Ravi Shastri ने सुनील गावस्कर से कहा कि मैच के आखिरी क्षणों में उनका दिल उनके मुंह में आ गया था। रवि शास्त्री ने भले ही ये बयान मैच की रोमांचकता को बयान के लिए दिया लेकिन सोश्ल मीडिया में वह इस कमेंट के बाद जमकर ट्रोल हुए हैं।

Ravi Shastri ने दिया यह अभद्र बयान

भारत की जीत के बाद गावस्कर के एक कमेंट को हिंदी में बताते हुए Ravi Shastri ने कहा,’बिल्कुल छोड़ेंगे नहीं लेकिन वहां पर थोड़ा देर के लिए गोटी मुंह में था।’ इस बयान से शास्त्री का मतलब दिल के मुंह में आने से था, लेकिन फैंस ने उन्हें इस बयान के लिए ट्रोल कर दिया।

लोगों ने किया Ravi Shastri को ट्रोल

https://twitter.com/Warm_Apple_Pie/status/1072019281595039744

https://twitter.com/ameyatilak/status/1072017224813047808

चेतेश्वर पुजारा बने मैच ऑफ दी प्लेयर

भारत की जीत की हीरो रहे मैन ऑफ मैच चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी 71 रन की पारी खेलते हुए जीत और हार का अंतर पैदा किया। ये भारत की 2003 में राहुल द्रविड़ की यादगार पारी से मिली जीत के बाद से ऐडिलेड में पहली जीत है और ऑस्ट्रेलिया में कुल छठी जीत है।

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर बेहतरीन प्रयास किया और रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटकते हुए भारतीय टीम की जीत में शानदार योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में जबर्दस्त जज्बा दिखाया लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से 31 रन दूर रह गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने सर्वाधिक 60 रन, टिम पेन ने 41 रन, नाथन लायन ने 38 रन और मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 28-28 रन बनाए।

Exit mobile version