भारत अंडर-19 टीम फाइनल में

By Desk Team

Published on:

ढाका : भारत की अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरूवार को मात्र दो रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने 49.3 ओवर में 172 रन बनाये और बंगलादेश की चुनौती को 46.2 ओवर में 170 रन पर निपटा दिया। भारत का फाइनल में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को मुकाबला होगा। अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल हर लिहाज से कांटे वाला रहा।

भारतीय टीम ने कई बार लड़खड़ने के बाद 172 रन का सम्मानजनक स्कोर बना दिया। पहला विकेट तीन रन के स्कोर पर गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल (37) और अनुज रावत (35) ने दूसरे विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद भारत ने आठ रन के अंतराल में चार विकेट गंवाये और उसका स्कोर पांच विकेट पर 77 रन हो गया। आयुष बदौनी (28) और समीर चौधरी (36) ने छठे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की और टीम को संकट से बाहर निकाला।

भारत अंडर-19 ने यूएई को 227 रन से हराया

जायसवाल ने 69 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के, रावत ने 61 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का, बदौनी ने 39 गेंदों पर दो छक्के तथा चौधरी ने 67 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। अजय गंगापुरम ने 17 और हर्ष त्यागी ने आठ रन बनाकर भारत को 172 तक पहुंचा दिया। बंगलादेश की ओर से शरीफुल इस्लाम ने 16 रन पर तीन विकेट, मृत्युंजय चौधरी ने 27 रन पर दो विकेट, रिषाद हुसैन ने 36 रन पर दो विकेट और तोहिद ह्दय ने चार रन पर दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुये बंगलादेश ने भी खराब शुरूआत की और 65 रन तक पांच विकेट गंवा दिये।

Exit mobile version