भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 253 रन का लक्ष्य

By Desk Team

Published on:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 253 रन का लक्ष्य दिया है आज बारिश की वजह से थोड़ी देर के लिए मैच रुक गया था लेकिन फिर शुरू हुआ। भारत ने पहले खेलते हुए भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 252 रन बनाये हैं।

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।

बता दे कि कप्‍तान विराट कोहली ने आज शानदार पारी खेली, लेकिन अपने 31वें शतक से चूक गये। भारत की ओर से विराट कोहली ने 92 और अजिंक्‍य रहाणे ने 55 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने मिलकर भारतीय पारी को कुछ संभाला। दोनों ने स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी अपना 20वीं वनडे अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद वो 55 रन बनाकर रन आउट हो गए।

आपको बता दे कि बारिश से प्रभावित पहला मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराकर जीत लिया था। भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शानदार लय में है। अभी हाल में संपन्न हुए श्रीलंका दौरे में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था।

ईडन गार्डन्स मैदान पर टीम इंडिया का लक्ष्य सीरीज में अपनी बढ़त को और बढ़ाना होगा वहीं कंगारू टीम कोलकाता में चेन्नई का हिसाब बराबर करना चाहेगी।

इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव किए गए हैं। एडम जांपा की जगह एस्टन एगर और फॉकनर की जगह केन रिचर्डसन को टीम में जगह दी गई है।

भारत :
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कैप्टन), मनीष पांडे, केदार जादव, एम एस धौनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया :
डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मार्कस स्टॉयनिस, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिन्स, केन रिचर्ड्सन।