भारत ने एक तरफा जीत से किया अपने Asia Cup का आगाज

भारतीय गेंदबाजी के आगे UAE ने टेके घुटने, भारत के खिलाफ T20I का Lowest Score
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team Image Source: Social Media
Published on

Asia Cup की शुरुआत भारत ने बेहद धमाकेदार अंदाज़ में की। भारत ने UAE को सिर्फ 106 गेंदों में हराकर साफ संदेश दे दिया कि वो इस टूर्नामेंट को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। पहले गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया और फिर बल्लेबाज़ी में भी तूफानी अंदाज़ अपनाया।

UAE ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 57 रन बनाए, जो टी20 मुकाबलों में भारत के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है। भारत ने इस आसान लक्ष्य को सिर्फ 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया, जो कि टीम इंडिया की टी20 इतिहास में सबसे तेज़ जीतों में से एक है।

UAE ने हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन किए थे, लेकिन भारत के सामने उनकी एक न चली। खासकर Kuldeep Yadav की गेंदबाज़ी ने यूएई की कमर तोड़ दी। Kuldeep Yadavने 4 विकेट लेकर वापसी को यादगार बना दिया।

भारतीय गेंदबाजों का रहा जलवा

भारत की इस जीत में सबसे ज़्यादा चर्चा गेंदबाज़ों की रही। खासकर Kuldeep Yadav इस मैच में भारत की जीत की नींव गेंदबाज़ों ने ही रखी। भारत ने कुल 6 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया और 5 को विकेट मिले।

Jasprit Bumrah ने लंबे समय बाद Power Play में 3 ओवर फेंके और एक विकेट भी लिया। हालांकि उन्होंने कुछ चौके ज़रूर खाए, लेकिन उनकी एक यॉर्कर ने बल्लेबाज़ को चौंका दिया।

शिवम दूबे, जिन्हें एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ की जगह चुना गया था, ने 3 विकेट लिए। उनके पिछले दो टी20 मैचों में उन्होंने कुल 5 विकेट लेकर अपनी गेंदबाज़ी पर उठे सवालों का जवाब दिया है।

Kuldeep Yadav ने तो एक ही ओवर में 3 विकेट निकालकर यूएई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनके साथ वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाज़ी की।

UAE की शुरुआत 41/2 से ठीकठाक रही थी, लेकिन इसके बाद उनकी पारी बिखर गई। आखिरी 8 विकेट सिर्फ 10 रन के अंदर गिर गए। भारत की जीत की यही असली वजह थी लगातार विकेट लेना।

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav Image Source: Social Media
Shubman Gill
Shubman Gill Image Source: Social media

बल्लेबाजी में अभिषेक और गिल ने दी तूफानी शुरुआत

लक्ष्य भले ही छोटा था, लेकिन भारत की जीत का अंदाज़ बहुत बड़ा था। ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बचपन से दोस्त हैं, और पहली बार भारत के लिए एक साथ ओपनिंग कर रहे थे। लेकिन उन्होंने कोई संकोच नहीं दिखाया बस बल्ला घुमाया और गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ा दीं।

दोनों ने मिलकर सिर्फ 3.4 ओवर में 48 रन बना डाले। गिल ने एक शानदार फ्लिक मारकर छक्का जड़ा, तो अभिषेक ने एक गेंद को लंबा उड़ाकर बाउंड्री के पार पहुंचाया।

अभिषेक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर जीत को और तेज़ कर दिया। भारत ने सिर्फ 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर मैच खत्म कर दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com