गोवाहाटी वनडे के लिए हुआ Indian team का ऐलान, ऋषभ पंत को मिला डेब्यू करने का मौका

By Desk Team

Published on:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 21 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होनी है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार यानी 21 अक्टूबर को गुहावटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि वनडे सीरीज के इस पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने शनिवार काो ही Indian team के 12 सदस्यों का ऐलान कर दिया है।

इन्हीं 12 खिलाडिय़ों में से रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच में टटम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया जाएगा। पहले वनडे मैैच के लिए बीसीसीआर्ई ने जो टीम चुनी है वह बहुत ही संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।

इस मैच में डेब्यू का मौका मिला ऋषभ पंत को

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से Indian team के संभावित 12 खिलाडिय़ों का ऐलान कर दिया है। वैसे इस टीम में सबसे खास बात यह है कि ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है।

इसे दिखते हुए तो यह तय हो गया है कि ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि ऋषभ पंत ने टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में तो डेब्यू कर लिया है लेकिन वह अबतक भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं।

Indian team से बाहर हुए केएल राहुल और मनीष पांडे

Indian team की 14 सदस्यी में मनीष पांडे और केएल राहुल का नाम भी शामिल था लेकिन इन दोनों ही खिलाडिय़ों को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक अकाउंट से जिन 12 खिलाडिय़ों के नाम ऐलान किया है। उन 12 खिलाडिय़ों में मनीष पांडे और केएल राहुल का नाम शामिल नहीं है।

पहले वनडे के लिए Indian team की 12 सदस्यी टीम इस प्रकार हैं

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, खलील अहमद

बीसीसीआई द्वारा किया गया ट्वीट यहाँ देखें