भारत ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला, बढ़त 150 पार

भारत ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला, बढ़त 150 पार
Published on

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ने 7 विकेट खोकर 421 का स्कोर बना लिया है।

HIGHLIGHTS

  • भारत की कुल बढ़त 175 रन पहुंची
  • रवीन्द्र जडेजा 81 पर नाबाद, अक्षर पटेल 35 पर नाबाद
  • भारत ने 7 विकेट खोकर 421 का स्कोर बना लिया है।

इंग्लैंड टीम के लिए दूसरे दिन जो रूट ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल के रूप में बड़ा विकेट झटका। यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 10 चौके व 3 शानदार छक्के शामिल रहे। नम्बर 4 पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने शुभमन गिल के साथ 36 रनों की साझेदारी की। टॉम हार्टले ने शुभमन गिल को 23 रनों पर पवेलियन भेज दिया। पहले सत्र के अंत तक टीम इंडिया 222/3 का स्कोर बना लिया था। दूसरे सत्र की शुरुआत में श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर रेहान अहमद को अपना विकेट दे बैठे। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।

केएल राहुल ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर तेजी से रन बनाये और दोनों के बीच 65 रनों की अहम साझेदारी हुई। केएल राहुल 86 रनों पर आउट हुए और शतक बनाने से 14 रन दूर रह गए। दूसरे सत्र के अंत तक रविन्द्र जडेजा ने 5 चौके व 2 छक्कों की मदद से 45 रन बना लिए हैं, जबकि दूसरे छोर पर केएस भरत 9 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे सेशन में भी भारत ने बल्लेबाज़ी करना जारी रखी। स्टंप्स के समय रवीन्द्र जडेजा 81 रन पर नाबाद थे जबकि अक्षर पटेल 35 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। भारत ने 110 ओवर में 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की कुल बढ़त 175 रन की हो चुकी है और भारत के तीन विकेट अभी भी शेष हैं। केएस भरत ने 41 रन बनाकर आउट हुए जबकि अश्विन सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टली और जो रूट को 2-2 विकेट मिले जबकि जैक लीच और रेहान अहमद ने 1-1 विकेट झटका। कल मैच का तीसरा दिन है और हालात के अनुसार कल मैच का निर्णायक दिन हो सकता है

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com