Leeds Test में भारत की हार, रिकॉर्ड शतक भी नहीं रोक सके England की जीत

By Juhi Singh

Published on:

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आग़ाज़ इंग्लैंड के लीड्स मैदान से हुआ, लेकिन भारत को इस मैच से जो उम्मीदें थीं, वो पूरी तरह धराशायी हो गईं। भले ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरे मैच में कुल 5 शतक लगाए हो, मगर इसके बावजूद टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह हार सिर्फ एक हार नहीं थी, बल्कि कई मायनों में ऐतिहासिक और सोचने का विषय है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के 150 सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने पांच शतक लगाने के बावजूद कोई टेस्ट मैच गंवाया हो।