न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भी WTC के फाइनल में पहुंच सकता है भारत

By Ravi Mishra

Published on:

भारतीय टीम मुंबई टेस्ट गंवाने के बाद मुश्किलों में फंस चुकी है। टीम के पास अब 5 मैच बचे हुए है। इन 5 मैचों में से 4 मैच जीतना बेहद जरुरी है। यदि भारतीय टीम 4 मैच नहीं जीत पाई तो उन्हें बाकी टीमों के प्रदर्शन के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को 6 मैचों में 4 मैच जीतने थे। लेकिन मुंबई टेस्ट गंवा भारतीय टीम ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।

भारतीय टीम का खराब फॉर्म!

भारतीय टीम की बात करें तो इस समय पूरी बैटिंग यूनिट ही आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दे रही है। विराट कोहली रन आउट हो रहे है। रोहित शर्मा कप्तान होने के बावजूद गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर आउट हो रहे है। पूरे बैटिंग ऑर्डर लचर स्थिति में नजर आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया को अगर बॉर्डर गावस्कर जीतनी है तो कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करना होगा कारनामा!

भारतीय टीम को यहां से क्वालीफाई करने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों में से 4 मैच जीतने ही होंगे। यदि भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाती तो भारत का WTC Final में पहुंचने का सपना, सपना ही रह जायेगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने स्कवाड की भी अनाउंसमेंट कर दी है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का स्कवाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद