भारत को पाक के साथ खेलने के लिये मजबूर नहीं कर सकते : आईसीसी

By Desk Team

Published on:

कराची : आईसीसी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) डेव रिचर्डसन ने साफ किया कि खेल की संचालन संस्था भारत को पाकिस्तान के खिलाफ द्धिपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिये मजबूर नहीं कर सकती। लाहौर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रिचर्डसन ने इस बात को भी नकार दिया कि आईसीसी का पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में भारत की तरफ अधिक झुकाव है।

उन्होंने कहा, भारत अगर पाकिस्तान के साथ खेलने के लिये तैयार नहीं है तो हम उन्हें मजबूर नहीं कर सकते। द्विपक्षीय श्रृंखला दो क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी समझौते से खेली जाती हैं। हम भी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान द्धिपक्षीय श्रृंखला खेलें लेकिन उनके बीच राजनीतिक तनाव है और किसी भी तरह की क्रिकेट मौजूदा संबंधों पर निर्भर करता है।