India-Australia वर्ल्ड कप से पहले इस दिन खेलेगी वनडे सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल

By Desk Team

Published on:

वर्ल्ड कप से पहले India-Australia एक-दूसरे के खिलाफ वन डे सिरीज खेलेंगे। बता दें कि 2019 के शुरूआत में ही यह दोनों देश सीरीज खेलेंगे। इस दौरान भारत और ऑस्टे्रलिया पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा दो टी-20 मैच भी खेलेंगे।

इस साल के अंत में भारत ऑस्टे्रलिया के दौरे पर भी जाएगी। जहां पर भारत टेस्ट सीरीज खेलेगी। बता दें कि यह सीरीज फरवरी-मार्च के करीब खेली जाएगी। वहीं वन डे सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा।

वैसे तो दोनों ही देश इस सीरीज को वल्र्ड कप से पहले तैयारी के रूप में देख रही है। इस सीरीज को ऐसे में दोनों देश अपनी पूरा का पूरा दम लगाना चाहेंगे। जबकि भारत और इंग्लैंड के हालात में बहुत ज्यादा अंतर है लेकिन फिर भी आस्टे्रलिया और भारत देश वल्र्ड कप से पहले जीत लय हासिल जरूर करना चाहेंगे।

भारत का होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा

वर्ष 2019 के शुरुआत में ही भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला ये मुकाबला जनवरी 2019 में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया का होगा भारत दौरा

साल 2019 के फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने भारत दौरे के लिए यहाँ आएगी।इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी।

इन दिन खेली जाएगी India-Australia वनडे सीरीज

24 फरवरी 201 9 – पहला ओडीआई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली)

27 फरवरी – दूसरा ओडीआई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद)

2 मार्च – तीसरा ओडीआई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर)

5 मार्च – चौथा ओडीआई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली)

8 मार्च – 5 वां ओडीआई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रां)

India-Australia के बीच में टी-20 सीरीज इस दिन खेला जाएगी

10 मार्च – पहला टी 20 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)

13 मार्च – दूसरा टी 20 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम)