भारत और श्रीलंका में होगा खिताबी मुकाबला

By Desk Team

Published on:

ढाका : भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। श्रीलंका अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 31 रन से हराकर न केवल अपनी सीनियर टीम की अफगानिस्तान के हाथों एशिया कप में मिली हार का बदला चुकाया बल्कि फाइनल में भी स्थान बना लिया। भारत की अंडर-19 टीम ने कल बंगलादेश को पहले सेमीफाइनल में मात्र दो रन से हराया था।

श्रीलंका ने नुवानिदू फर्नांडो के 129 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाये गए 111 रन की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 209 रन बनाये जबकि इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 48.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गयी। ओपनर रहमतुल्लाह ने 46 और इजाज अहमद ने 37 रन बनाये। श्रीलंका के लिए शशिका दुलशान ने 24 रन पर चार विकेट लिए।

भारत अंडर-19 टीम फाइनल में

Exit mobile version