India-Pakistan एक साल बाद फिर भिड़ेंगे एशिया कप में, जानें पूरा कार्यक्रम

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाली टीमें India-Pakistan एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में आमने सामने खड़ी होंगी।

एशिया कप शुरू होने वाला है उसमं भारतीय टीम की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम का सामना होगा। एशिया कप में यह दोनों दिग्गज टीमें खिताब अपने नाम करने के दावेदार हैं।

एशिया कप में भी भिड़ेंगे India-Pakistan

बता दें कि एशिया कप के लीग मैचों में India-Pakistan का मुकाबला होगा और उसके बाद यह टीमें सुपर फोर में भी एक दूसरे से भिडेंग़ी। एशिया कप के लीग मैच में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर यानी बुधवार को मैच होगा।

https://twitter.com/AsiaCupCrickett/status/1039415202821722112

अगर एशिया कप के इन लीग मैचों में कुछ उलटफेर नहीं हुआ तो यह दोनों सुपर फोर के तीसरे मैच में जो 23 सितंबर यानी रविवार को होना है उसमें भी यह एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगी।

India-Pakistan की टीमें अगर बाकि मैैचों में दूसरी टीमों को हरा कर फाइनल में पहुंच जाती हैं वैसे इस बात के पूरे आसार हैं तो फिर एशिया कप के फाइनल में भी यह दोनों भिड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

इन दोनों का सामना चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था

बता दें कि India-Pakistan इन दोनों टीमों का सामना आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में जून 2017 में हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 180 रन से हरा दिया था। अब एक साल बाद यह दोनों फिर से मैदान में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे।

टक्कर होगी सरफराज और रोहित की

भारतीय टीम की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी मे विराट कोहली के पास थी। एशिया कप के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी दी है। रोहित शर्मा एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।