IND vs ZIM : टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, सभी टीमों से निकली आगे

IND vs ZIM : टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, सभी टीमों से निकली आगे
Published on

IND vs ZIM : भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे में खेला गया। भारतीय टीम ने यह मैच 23 रन से जीता। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। इंडिया टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। अब तक कोई भी देश ऐसा नहीं कर पाया है। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जिम्‍बाब्‍वे को 23 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। इंडिया टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। अब तक कोई भी देश ऐसा नहीं कर पाया है।

HIGHLIGHTS

  • भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे में खेला गया
  • भारतीय टीम ने यह मैच 23 रन से जीता
  • इंडिया टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है

भारतीय टीम ने जीते 150 टी20

भारतीय टीम ने अब तक 230 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 150 मैच जीते हैं। 69 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैच टाई रहे हैं और 6 मैच बेनतीजा रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली अन्‍य टीमों की बात करें तो इस लिस्‍ट में दूसरे पर पाकिस्‍तान है। पाक टीम ने 245 मैच खेले हैं और 142 में जीत दर्ज की है। सूची में तीसरे पर न्‍यूजीलैंड, चौथे पर ऑस्‍ट्रेलिया, 5वें पर साउथ अफ्रीका और छठे पर इंग्‍लैंड है। सर्वाधिक T20I जीतने वाली टीमें, भारतीय टीम: 150 मैच, पाकिस्‍तान टीम: 142 मैच, न्‍यूजीलैंड टीम: 111 मैच, ऑस्‍ट्रेलिया टीम: 105 मैच, साउथ अफ्रीका: 104 मैच, इंग्‍लैंड टीम: 100 मैच।

ऐसा रहा मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में जिम्‍बाब्‍वे टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। सीरीज में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला 100 रन से अपने नाम किया था। पहले मैच में जिम्‍बाब्‍वे ने शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम को 13 रन से मात दी थी।

ज़िम्बाबे को मिला 183 रनो का टारगेट

183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद ही खराब देखने को मिली जिसमें टीम ने 19 के स्कोर तक अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए थे। पहले 6 ओवर्स का खेल खत्म होने पर जिम्बाब्वे का स्कोर 37 रन था। इसके बाद 39 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जिम्बाब्वे की पारी को यहां से डायोन मायर्स और क्लाइव मदांदे ने संभाला जिसमें दोनों ने 10 ओवर्स का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 60 रनों तक पहुंचा दिया था। मदांदे और मायर्स के बीच छठे विकेट के लिए 57 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी देखने को मिली। मदांदे इस मैच में 26 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलने के बाद वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com