IND VS SA ODI : अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

By Desk Team

Published on:

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में 6 मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि एक ओर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से सीरीज जीतने के बाद काफी मजबूत हैं। वहीं, आखिरी टेस्ट में मिली जीती टीम इंडिया पहले वन-डे में जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वन-डे सीरीज से पहले  ही दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए उसके स्टार बल्लेबाज एवी डिविलियर्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

1992 दौरे को मिलाकर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कुल चार वनडे सीरीज खेल चुकी है और चारों में ही उन्हें अफ्रीकी टीम से शिकस्त मिली है। वहीं अब तक टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 5 में ही उन्हें जीत मिली है।  भारत ने दो बार यहां ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लिया, जिसमें तीसरी टीम जिंबाब्वे और केन्या थी, लेकिन तब भी दक्षिण अफ्रीका ही चैंपियन बना था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।