IND VS SA : भारत ने अफ्रीका को 258 पर रोका, मिला मिला 287 का लक्ष्य

By Desk Team

Published on:

सेंचुरियन : भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम आज यहां सेंचुरियन टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को 258 रन पर समेटने में सफल हो गई। चायकाल के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी 91.3 ओवर में 258 रन पर समाप्‍त हुई। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को मिली 28 रन की बढ़त मिलाने के बाद मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्‍य है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में एबी डिविलियर्स के 80, डीन एल्‍गर के 61 और कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस के 48 रन उल्‍लेखनीय रहे। भारतीय टीम के लिए मोहम्‍मद शमी ने सर्वाधिक 4, जसप्रीत बुमराह ने तीन और ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए। अश्विन को एक विकेट मिला।

मैच के तीसरे दिन टीम के लिए एडिन मार्करम और डीन एल्गर ओपनिंग करने आए। इस दौरान मार्करम महज 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं इनके बाद हाशिम अमला बैटिंग करने आए लेकिन वो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और वो भी 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद एबी डीविलियर्स और एल्गर की बीच अच्छी साझेदारी हुई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे।

चौथे दिन की शुरूआत डीविलियर्स और एल्गर ने की। इस दौरान डीविलियर्स 80 रन की अहम पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। वहीं एल्गर भी 61 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 12 रन बनाकर शमी का शिकार बने। वर्नोन फिलेंडर ने टीम के लिए 26 रन जोड़े और फिर ईशांत की गेंद का शिकार बने। केशव महाराज कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कगीसो रबाडा 4 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने अच्छी बल्लेबाजी की और 48 रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 307 रन बनाए। भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में जल्द से जल्द समेटने की चुनौती है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीता था और सीरीज में 1-0 से आगे है।