IND VS SA : चोट लगने से वनडे और टी-20 सीरीज से बहार हुए डीकॉक

By Desk Team

Published on:

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज कि्वंटन डीकॉक कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज और ट्वेंटी -सीरीज से बाहर हो गए हैं। डीकॉक के चोटिल होने से मेजबान टीम को एक और करार झटका लगा है क्योंकि उसके दो प्रमुख बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसिस चोट के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर डीकॉक को सेंचुरियन में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान कलाई में चोट लग गई थी और अब उन्हें इससे उबरने में लगभग दो से चार सप्ताह का समय लग सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने सोमवार को कहा,’ डीकॉक को दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करते समय बायें कलाई में चोट लग गई थी। उसके बाद से वह दर्द महसूस कर रहे हैं। इस तरह की चोट से उबरने में दो से चार सप्ताह का समय लगता है। हमारा लक्ष्य अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें तैयार करना है।’ डीकॉक ने भारत के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में 20 और 34 रन बनाए थे। इसके अलावा टेस्ट सीरीज की छह पारियों में भी वह केवल 71 रन ही बना पाए थे। भारतीय टीम वनडे सीरीज के पहले दो मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुई है। सीरीज का तीसरा मैच यहां बुधवार को खेला जाएगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version