Virat-Rohit हैं भारत के Fail होने का कारण :Anil Kumble ने दिया Shocking बयान

By Anjali Maikhuri

Published on:

IND vs SA 2nd Test 

IND vs SA 2nd Test: पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हाल के दिनों में भारतीय टीम के मिडिल-ऑर्डर के गिरने का कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। उनके अनुसार, विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट ने भारत की बैटिंग लाइनअप को बुरी तरह खत्म कर दिया है।

भारतीय टेस्ट टीम अपने घर में एक और सीरीज़ हारने की कगार पर है, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ, और मिडिल-ऑर्डर का गिरना भारत की हार का बड़ा कारण है।

IND vs SA 2nd Test 

IND vs SA 2nd Test  (Source : Social Media)

हाल ही में एक बातचीत में, अनिल कुंबले ने कहा कि पिछले कुछ सालों में, भारत के टॉप ऑर्डर में कई बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ हुआ करते थे, वे अब या तो रिटायर हो चुके हैं या टीम में नहीं हैं।

उन्होंने कहा,

“The other aspect also, you know, I want to bring up this point about India’s batting. Over the last three or four years, you have seen four batters in the top five either retire or not be picked. You know, if it is, you know, Virat Kohli is retired, and so are Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara, and then you have, of course… Rahane. So four out of five, plus Shubman Gill isn’t in this lineup.”

रिटायर्ड और ड्रॉप हुए खिलाड़ियों के नाम हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे। इसके अलावा, मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

“Batting Orders At The Top Have Been Up & Down”: Anil Kumble

Anil Kumble

इसके अलावा, कुंबले ने कहा कि बैटिंग ऑर्डर में एक के बाद एक ऐसे बदलाव टीम के कॉन्फिडेंस पर असर डाल रहे हैं। उन्हें लगता है कि युवा और नए बैट्समैन को सेटल होने और परफॉर्म करने के लिए समय चाहिए, न ही बैटिंग ऑर्डर को लगातार बदलना चाहिए।

उन्होंने कहा,

“Yes, they will come good; they will be off days. It is just a matter of supporting them for a period of six, seven, or eight tests. But if you look back at the last, what, 10-12 tests, the batting orders at the top have been up and down.”

कुंबले ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर भी निशाना साधा और कहा कि खिलाड़ियों को कम से कम छह से आठ टेस्ट मैचों के लिए सपोर्ट मिलना चाहिए ताकि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी लय पा सकें।

Gautam Gambhir (Source : Social Media)

उन्होंने कहा,

“There have been a lot of changes there, so that is, I am sure, a bit unsettling for the players too. So looking at all of that and the efforts to be better.”

Talking about the match, the Day 4 game has come to an end; India is on 27/2. The Day 5 game will play a crucial role in deciding India’s fate against South Africa in a do-or-die second test match.

Also Read: Palash से ज्यादा पैसा कमाती हैं Smriti Mandhan! जानिए कहां कहां से आता है पैसा?

Exit mobile version