IND vs PAK U19: एशिया कप U19 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 240 रन का स्कोर दर्ज़ किया । यह मुकाबला ग्रुप स्टेज के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूत स्थिति में आना चाहती हैं। भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद वापसी की और पहली पारी में एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
IND vs PAK U19: Aaron George की शानदार पारी बनी भारत की रीढ़

भारतीय पारी के हीरो रहे Aaron George, जिन्होंने मुश्किल हालात में जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 88 गेंदों पर 85 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्के शामिल रहे। जब भारत ने जल्दी विकेट गंवाए, तब एरॉन ने संयम दिखाया और रनों की गति बनाए रखी। उनकी यह पारी भारत को लड़ने लायक स्थिति में ला पायी ।
IND vs PAK U19: भारतीय टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन

भारत की शुरुआत ज्यादा मजबूत नहीं रही और टॉप ऑर्डर जल्द पवेलियन लौट गया। हालांकि मिडिल ऑर्डर ने हालात संभाले। पूरी टीम ने मिलकर 46.1 ओवर में 248 रन बनाए और आल आउट हो गए। एरॉन जॉर्ज के अलावा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कनिष्क चौहान ने 46 रन की पारी खेली और आयुष म्हात्रे ने भी 38 रन बनाए।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिखाई अनुशासित गेंदबाजी

पाकिस्तान U19 के गेंदबाजों ने प्रॉपर लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी की। उनके तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से स्विंग निकाली और शुरुआती 10 ओवर में 2 विकेट चटकाए।पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सय्याम ने लिए उन्होंने 4 विकेट लिए। अहमद हुसैन, निक़ाब शफ़ीक़ और अली रज़ा इन तीनों ने 2-2-2 विकेट लिए।
Also Read: Cameron Green ने खोला बड़ा राज़, इस कारण किया IPL 2026 के लिए Batter के तौर पर Register






