WCL 2025 में IND vs PAK मैच रद्द, Shahid Afridi का फूटा गुस्सा, बोले- "हमें क्यों बुलाया गया था?

IND vs PAK मैच रद्द, अफरीदी ने जताई नाराजगी
WCL 2025
IND vs PAK मैच रद्द, अफरीदी ने जताई नाराजगीSource ; Social Media
Published on

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला आखिरकार रद्द हो गया। लेकिन इस रद्द हुए मैच के बाद जो बवाल खड़ा हुआ है, उसने टूर्नामेंट की शांति को पूरी तरह भंग कर दिया है। पाकिस्तान चैंपियंस टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस फैसले पर जमकर नाराज़गी जताई है और सीधे तौर पर भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।

मैच रद्द होने के तुरंत बाद शाहिद अफरीदी मीडिया के सामने आए और गुस्से में अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा "हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। भारत को अगर हमारे खिलाफ नहीं खेलना था तो उसे पहले ही मना कर देना चाहिए था। न कि आखिरी वक्त पर इस तरह पीछे हटना। उन्होंने ना सिर्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, बल्कि ट्रेनिंग भी की और फिर अचानक खेलने से मना कर दिया। ये बेहद निराशाजनक है।" अफरीदी ने क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की तरह ही देखा जाना चाहिए, इसमें बाहरी चीजों का दखल नहीं होना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के छह बड़े खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, सुरेश रैना और शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। वजह? बताया जा रहा है कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान शाहिद अफरीदी द्वारा दिया गया विवादित बयान खिलाड़ियों को रास नहीं आया। भारतीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में हिस्सा तो लिया लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से मना कर दिया। जब 15 सदस्यीय टीम में से 5-6 खिलाड़ी ही खेलने को तैयार नहीं हुए, तो आयोजकों के पास मुकाबला रद्द करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा।

मैच रद्द होने के बाद आयोजकों ने पाकिस्तान चैंपियंस टीम को पूरे दो अंक दे दिए। टीम के मालिक ने कहा कि "हमें खुशी है कि हमें वो अंक मिल गए जिसके हम हकदार थे। आगे शेड्यूल के मुताबिक सारे मुकाबले होंगे। हम कोशिश करेंगे कि नॉकआउट राउंड में भारत-पाक की भिड़ंत की नौबत ही न आए। अगर दोनों फाइनल में पहुंचे, तो फैसला वहीं होगा। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी? अगर ऐसा होता है, तो क्या टीम इंडिया फिर से खेलने से इनकार करेगी या टूर्नामेंट कोई नया रास्ता निकालेगा? इस घटनाक्रम ने WCL 2025 को सुर्खियों में ला दिया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com