IND vs PAK: किंग कोहली का बड़ा धमाल, भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

मेलबर्न में चल रहे टी20 वल्ड कप में आज के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ । यह मेच बड़ा ही दिलचस्प और ऐतिहासिक रहा।
IND vs PAK: किंग कोहली का बड़ा धमाल, भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया
Published on
मेलबर्न में चल रहे टी20 वल्ड कप में आज के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ । यह मेच बड़ा ही दिलचस्प और ऐतिहासिक रहा। मेलबर्न ग्रांउड में दोनों टीमों को देखने के लिए एक लाख दर्शक पहुंचे थे और अपनी मनचहा टीम की जीत के लिए दुआए कर रहे थे। इसके साथ ही इंडिया ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर हरा दिया। 
कोहली ने दिवाली पर भारत को दिया तोहफा 
भारत में बल्लेबाजी ने चुनकर शुरू में गेंदबाजी चुनी थी और वहीं, पाकिस्तान ने भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा था।  लेकिन अपने अनुभव के चलते किंग कोहली ने आखिरी 6 ओवर में भारत को धूल चटा दि और भारत को दिवाली की तौहफा प्रदान किया। 

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com