IND vs NZ Rajkot ODI: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत की हार ने टीम की कई कमजोरियों को उजागर कर दिया। अब तक Virat Kohli और Rohit Sharma की शानदार बल्लेबाज़ी के कारण ये कमियां ज़्यादा नज़र नहीं आ रही थीं। लेकिन जैसे ही इस मैच में दोनों अनुभवी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, टीम इंडिया पूरी तरह बिखरती हुई दिखाई दी।

राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में भारत न तो बल्लेबाज़ी में और न ही गेंदबाज़ी में न्यूज़ीलैंड को चुनौती दे सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम दबाव में दिखी और शुरुआत से ही मैच भारत के हाथ से निकलता चला गया। यह साफ हो गया कि अगर टॉप ऑर्डर नहीं चलता, तो टीम के पास मैच संभालने के ज़्यादा विकल्प नहीं हैं।
IND vs NZ Rajkot ODI

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक कोच Ryan ten Doeschate ने खिलाड़ियों का बचाव करने की बजाय खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने खास तौर पर गेंदबाज़ों, और खासकर स्पिन गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए।
IND vs NZ Rajkot ODI: स्पिन गेंदबाज़ी रही सबसे बड़ी कमजोरी

Ryan ten Doeschate ने साफ कहा कि टीम को इस मैच में बेहतर गेंदबाज़ी करनी चाहिए थी। उनका इशारा सीधे तौर पर स्पिन गेंदबाज़ों की तरफ था, जो मैच में कोई खास असर नहीं डाल पाए।
उन्होंने कहा कि वनडे फॉर्मेट में सही लेंथ पर गेंद डालना बहुत ज़रूरी होता है, और भारत के स्पिनर्स इसमें नाकाम रहे। भारतीय टीम पूरे मैच में सिर्फ तीन विकेट ही ले सकी। इनमें से दो विकेट तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को मिले। स्पिनर कुलदीप यादव को एक विकेट ज़रूर मिला, लेकिन तब तक न्यूज़ीलैंड तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की बड़ी साझेदारी कर चुका था।

कोच ने यह भी साफ किया कि यह हार सिर्फ एक वजह से नहीं हुई। बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों में टीम से गलतियां हुईं। उन्होंने कहा कि टीम बैठकर दोबारा देखेगी कि कहां चूक हुई और आगे कैसे सुधारा जा सकता है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी Daryl Mitchell, जिन्हें इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, ने भी एक अहम खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टीम ने Kuldeep Yadav के खिलाफ पहले से योजना बनाई थी। उनका मकसद था कि Kuldeep Yadav को शुरुआत में ही दबाव में लाया जाए।
मिचेल ने कहा कि कुलदीप दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं और गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं। इसलिए न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने हालात के हिसाब से खेला और उनके खिलाफ अलग-अलग शॉट्स का इस्तेमाल किया।
Also Read: KKR के Mystery Spinner ने International Cricket से लिया संन्यास






