Ind vs NZ 3rd T20I : न्यूजीलैंड ने भारत को 4 रनों से दी शिकस्त और 2-1 से जीती सीरीज

By Desk Team

Published on:

भारत का टी -20 में 10 सीरीज से चला आ रहा अपराजेय रथ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी -20 मुकाबले में रविवार को चार रन की हार के साथ थम गया। न्यूजीलैंड ने भारत को हेमिलटन में हुए आखिरी टी -20 मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 212 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारतीय टीम छह विकेट 208 रन बना सकी। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन 11 रन ही बन पाए।

कप्तान रोहित शर्मा ने 38, विजय शंकर ने 43, रिषभ पंत ने 28, हार्दिक पांड्या ने 21, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 33 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 26 रन बनाए लेकिन अंत में मंजिल दूर रह गयी।

भारत ने बड़ लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआती की और ओपनर शिखर धवन को पहले ही ओवर में गंवा दिया। शिखर ने एक चौका लगाया और पांच रन बनाकर मिशेल सेंटनर का शिकार बन गए। शिखर का कैच डेरिल मिशेल ने लपका। भारत का पहला विकेट छह के स्कोर पर गिरा।

कप्तान रोहित (38) और शंकर (43) ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन की बेहतरीन साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने कुछ लाजवाब शॉट्स खेले। यह साझेदारी मेजबान टीम के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होती कि उससे पहले सेंटनर ने शंकर को आउट कर भारत को 81 के स्कोर पर दूसरा झटका दे दिया। शंकर ने 28 गेंदों पर 43 रन की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

मैदान पर उतरे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और सेंटनर की दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ दिया।पंत ने 12 गेंदों पर 28 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए पर इसके बाद वो भी ब्लेयर टिकनेर की गेंद पर कैच आउट हो गए।

इससे पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो की तूफानी पारी की बदौलत मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने हेमिल्टन के सिडोन पार्क मैदान में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत को 213 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मुनरो और सेफर्ट की 80 रनों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 212 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से मुनरो ने 40 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन और सेफर्ट ने 25 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।

इनके अलावा कॉलिन डी ग्रेंडहोम ने 16 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन, कप्तान कैन विलियम्सन ने 21 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए। डेरिल मिशेल 19 और रॉस टेलर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार ओवर में 26 देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट, खलील अहमद ने चार ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिए।

स्मृति मंधाना ने बताया की आखिर क्यों है उनकी और कोहली की जर्सी का नंबर एक