
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म का जलवा दिखाया और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन शतक जड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए गिल ने 95 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। खास बात यह है कि यह वही मैदान है जहां उन्होंने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भी शतक बनाया है। इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
जब टीम को जरूरत थी, गिल ने दिखाई क्लास
भारतीय पारी की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही, क्योंकि रोहित शर्मा दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद गिल और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला और इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बनाया। कोहली ने 52 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद भी गिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
गिल के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड
इस शानदार शतक के साथ शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमान बनाए। आइए जानते हैं उनके कुछ प्रमुख रिकॉर्ड:
• वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
• अपना 50वां वनडे खेलते हुए शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
• 50 पारियों में 7 वनडे शतक लगाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने।
• एक ही मैदान पर तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने।
• तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज़ में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हुए।
तीनों फॉर्मेट में एक ही मैदान पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
• फाफ डु प्लेसिस – वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
• डेविड वॉर्नर – एडिलेड ओवल
• बाबर आज़म – नेशनल स्टेडियम, कराची
• क्विंटन डि कॉक – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
• शुभमन गिल – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
50 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन:
• 2587 - शुभमन गिल
• 2486 - हाशिम अमला
• 2386 - इमाम-उल-हक
• 2262 - फखर ज़मान
• 2247 - शाई होप
शुभमन गिल की यह शानदार फॉर्म दिखाती है कि वह भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बनने की राह पर हैं। उनके लगातार सफल प्रदर्शन से भारतीय टीम को मजबूती मिल रही है, और अगर वह इसी लय में खेलते रहे, तो आने वाले सालों में वह भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा बन सकते हैं।