IND vs ENG: ‘सही समय पर सही फैसले जरूरी’, अक्षर पटेल ने बताया भारत की जीत का फॉर्मूला

By Nishant Poonia

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार वापसी करने के इरादे से उतरेगी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से मिली हार के बाद टीम इंडिया के पास इस सीरीज के जरिए नई शुरुआत करने का मौका है। खास बात यह है कि टी20 टीम में कई नए चेहरे शामिल हैं, जिससे खिलाड़ियों पर पिछली हार का कोई मानसिक दबाव नहीं होगा।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत का लक्ष्य

इस बार भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। उनके लिए यह एक बड़ा मौका है, क्योंकि यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम के मनोबल को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकती है। इसके अलावा, हेड कोच गौतम गंभीर पर भी दबाव रहेगा कि वह टीम को सही दिशा में लेकर जाएं। चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि इस सीरीज में अगर जरूरत पड़ी, तो कड़े फैसले लेने और नए प्रयोग करने से पीछे नहीं हटेंगे।

अक्षर पटेल 2

उपकप्तान अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान

टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने ईडन गार्डेंस में अभ्यास सत्र के बाद टीम की रणनीति को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “जो हो गया, वह वापस नहीं आ सकता। हमें सकारात्मक सोच के साथ अगली सीरीज में उतरना होगा। टीम में स्थिरता जरूरी है और एक-दूसरे पर भरोसा करना सबसे अहम होता है। इसके अलावा, सही समय पर सही फैसले लेना भी जीत के लिए बहुत जरूरी है।”

अक्षर ने आगे कहा कि टीम का ध्यान सिर्फ अपनी रणनीति और बेहतर प्रदर्शन पर होगा। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।

अक्षर पटेल