IND vs ENG: गंभीर के फैसले से खफा पूर्व कप्तान, KL Rahul की Position पर उठाए सवाल

गंभीर के फैसले पर भड़के पूर्व कप्तान, KL राहुल की जगह को लेकर विवाद
KL Rahul and Gautam Gambhir
KL Rahul and Gautam Gambhir Image Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बिच अभी 3 मुकाबलों की ODI सीरीज खेली जा रही है। भारत ने सीरीज के दो मुकाबले जीत कर सीरीज तो अपने नाम की है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बानी हुई है, वो खिलाड़ी है केएल राहुल दोनों ही मुकाबलों में केएल राहुल का बल्ला बिलकुल नहीं चला है।और अब भारत के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने गौतम गंभीर को केएल राहुल का दोषी ठहराया है उनका मानना है लगातार बदल रही केएल की पोजीशन बड़ा कारण है उनकी खराब फॉर्म का उन्होंने इसका दोषी गौतम गंभीर को माना है।

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli Image Source: Social Media

सीरीज में भारत आगे तो चल रहा है लेकिन जिस तरह से बैटिंग ऑर्डर तैयार हो रहा है, वह सभी को पसंद नहीं आ रहा है। चाहे वह श्रेयस अय्यर को बेंच पर रखने का टल गया प्रयोग हो या केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी स्थिति, टीम में कई किंतु-परंतु बने हुए हैं जिनका समाधान होना बाकी है। पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत ने हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना करते हुए कहा है की गौतम गंभीर केएल राहुल के दोषी है।

Shreyas Iyer
Shreyas IyerImage Source: Social Media

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने गौतम गंभीर के आगे कुछ कठिन सवाल रख दिए। श्रीकांत खासतौर पर इस बात से हैरान हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में राहुल का किस तरह इस्तेमाल किया गया।

kris-Srikkanth
kris-SrikkanthImage Source: Social Media

श्रीकांत ने कहा,

"श्रेयस अय्यर अच्छे फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए सकारात्मक है। लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल के लिए, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हां, अक्षर पटेल 30 और 40 रन बना रहे हैं, लेकिन वे केएल राहुल के साथ जो कर रहे हैं वह उचित नहीं है। उनके रिकॉर्ड को देखें, उन्होंने शानदार रिकॉर्ड के साथ नंबर 5 पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन उनकी स्थिति के बारे में क्या सोच रहा है। अगर वह नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो वह 6 या 6 रन बनाते हैं। 7. यह अनुचित है,

श्रीकांत का मानना है की गंभीर का केएल राहुल की जगह अक्षर पटेल को खिलाने का फैसला सही नहीं है। हालांकि गंभीर के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन के इस फैसले के पीछे बाएं हाथ-दाएं हाथ का रूल सामने आया है, लेकिन श्रीकांत इससे सहमत नहीं हैं।

श्रीकांत ने आगे कहा,

"अरे गंभीर, आप जो कर रहे हैं वो सही नहीं है। हां, स्थिति के हिसाब से भारत अक्षर को नंबर 5 पर भेज सकता है, लेकिन यह लगातार रणनीति नहीं हो सकती। अगर आप इस तरह के बदलाव करते रहेंगे, तो आप जानते हैं कि क्या होगा, एक अहम मैच होगा जहां सब कुछ बिखर जाएगा। यही बात मुझे चिंतित करती है,"

"आप बाएं-दाएं संयोजन के बारे में बात करके इसे उचित नहीं ठहरा सकते। क्या इसका मतलब यह है कि आपको शीर्ष चार में बाएं-दाएं संयोजन की परवाह नहीं है? यह केवल नंबर 5 पर ही क्यों मायने रखता है?

"मुझे अक्षर पटेल से कोई दिक्कत नहीं है- वह अपने मौकों का पूरा फायदा उठा रहे हैं। लेकिन अगर आप राहुल को निचले क्रम में धकेल रहे हैं, तो ऋषभ पंत को नंबर 6 पर खिलाएं। राहुल के आत्मविश्वास को क्यों कमजोर करें?

"क्या विश्व क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के साथ ऐसा करना उचित है?"

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com